रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल(माशिमं) की कक्षा 10वीं- 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। 10वीं में इस बार तीन लाख 80 हजार 27 बच्चे पंजीकृत हो चुके हैं। इनमें तीन लाख 77 हजार 667 नियमित और दो हजार 360 प्राइवेट परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं।इसी तरह 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए इस बार कुल दो लाख 93 हजार 425 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। इनमें दो लाख 89 हजार 808 परीक्षार्थी नियमित हैं। जबकि तीन हजार 617 प्राइवेट परीक्षार्थी हैं।

6787 परीक्षा केंद्रों में होगी के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। 10वीं में इस बार तीन लाख 80 हजार 27 बच्चे पंजीकृत हो चुके हैं। इनमें तीन लाख 77 हजार 667 नियमित और दो हजार 360 प्राइवेट परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं।इसी तरह 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए इस बार कुल दो लाख 93 हजार 425 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। इनमें दो लाख 89 हजार 808 परीक्षार्थी नियमित हैं। जबकि तीन हजार 617 प्राइवेट परीक्षार्थी हैं।

माशिमं मुख्य परीक्षा इस बार 6787 परीक्षा केंद्रों में होगी। कोविड-19 के मद्देनजर इस वर्ष माध्यमिक शिक्षा मंडल की मुख्य परीक्षा 2022 के लिए मान्यता प्राप्त सभी स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है, ताकि शारीरिक दूरी का पालन हो सके। कोरोना के मद्देनजर बोर्ड ने इस बार निर्णय लिया है कि जहां पर विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं वहीं परीक्षा होगी।परीक्षा में किसी भी तरह के नकल प्रकरणों को रोकने के लिए पूरी अलग से टीम लगातार निरीक्षण करेगी। इस दौरान किसी भी तरह के नकल प्रकरण पाए जाने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!