बालोद: राजनांदगांव-बालोद मुख्य मार्ग पर स्तिथ ग्राम तरौद के समीप वाहन में आग लग गई।वाहन लगभग एक घंटे तक जलती रही।आग लगाने का कारण ऑयल लीकेज होना माना जा रहा है,वाहन में बच्चे, महिला सहित कुल 12 लोग थे सवार थे और धुआं उठते हि सभी सुरक्षित वाहन से नीचे उतर गए.मौके पर बालोद पुलिस वही एक घंटे बाद पहुची बालोद पुलिस फायर ब्रिगेड पहुंची।तब तक वाहन पूरी तरह जल चुकी थी।
बताया गया गया है कि वाहन 12 सीटर फोर्स कंपनी की सवारी गाड़ी थी, गाड़ी में सवार सभी कांकेर जिले के लखनपुरी तेलगरा के रहने वाले थे जो कि बीती सोमवार की रात 11 बजे डोंगरगढ़ माँ बम्लेश्वरी के दर्शन करने निकले थे, तभी घर वापस लौटते हुए यह हादसा बालोद लोहारा मुख्य मार्ग में तरौद के पास हुआ।उसमे सवार महिलाओं का माने तो उनका बेग व अन्य समान इस धटना में जल गया।क्योंकि सभी समान वाहन में ही छोड़कर नीचे उतर गए थे।वही इस धटना के दौरान वाहनों का आवागामी इस मार्ग में लगभग एक घंटे तक बंद रहा।