रायपुर. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. सरायपाली से कांग्रेस विधायक किस्मत लाल नंद जोगी कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. वे जोगी कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ेंगे.बता दें कि कांग्रेस ने विधायक नंद की टिकट काटी है. इसके बाद वे नाराज चल रहे थे. आज उन्होंने जोगी कांग्रेस में प्रवेश किया है. अमित जोगी ने उन्हें सरायपाली से टिकट भी दे दी है.