रायपुर: तेलंगाना के मूलुगु जिले से सटी छत्तीसगढ़ सीमा पर ग्रेहाउंड्स के जवानों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। इस फायरिंग में 7 नक्सली मारे गए, जिनमें नरसंपेटा एरिया कमांडर भद्रू भी शामिल है। मौके से 2 एके-47 राइफल और 1 इंसास राइफल समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं।
मुलुगु जिले के एटूरनगरम मंडल के चालपाका इलाके के घने जंगलों में ग्रेहाउंड बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस कार्रवाई में एरिया कमांडर सहित कुल 7 माओवादी मारे गए। मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने जंगलों में व्यापक सर्चिंग अभियान शुरू कर दिया है। यह घटना माओवादी गतिविधियों पर बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। इससे पहले, 22 नवंबर को छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षा बलों ने 10 माओवादियों को मार गिराया था। मुठभेड़ के बाद तेलंगाना और छत्तीसगढ़ सीमा पर सुरक्षा बल सतर्क हैं। अधिकारियों ने इलाके में और ऑपरेशनों की तैयारी शुरू कर दी है।
मारे गए नक्सलियों की पहचान
1. कुरसम मंगू उर्फ भद्रू उर्फ पपन्ना (नरसंपेटा एरिया कमांडर)
2. गोलापु मल्लैयाउर्फ मधु
3. मुसाकी देवलउर्फ करुणाकर
4. मौसाकी जमुना
5. जयसिंह (पार्टी सदस्य)
6. किशोर (पार्टी सदस्य)
7. कामेश (पार्टी सदस्य)