गरियाबंद: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पिता अपने सांप काटे बेटे को लेकर अस्पताल लेकर जाता है लेकिन कच्ची सड़क की बदहाल व्यवस्था से समय पर अस्पताल नहीं पहुंचता जिससे उसकी पुत्र की रास्ते में मौत हो जाती है। जब वापसी में मुक्तांजलि वाहन कच्ची सड़क में ना चलने के चलते मोटरसाइकिल के सहारे शव को ले गए।

दरअसल गरियाबंद जिला मुख्यालय से 80 किलोमीटर दूरभूत बेड़ा के तेन्दू छापर गांव में चंद्रहास नामक 7 वर्षीय बालक को सर्प ने काटा। सर्प काटने के जानकारी मिलने के बाद उसके पिता सुविधा के आभाव में सड़क की बदहाल व्यवस्था के चलते मैनपुर अस्पताल ले जा रहा था तभी उसके पुत्र ने रास्ते में दम तोड दिया। डॉक्टर ने भी मृत घोषित कर दिया। जब मृत बेटे को घर वापसी में मुक्तांजलि कच्ची सड़क में ना चलने के चलते चार किलोमीटर मोटरसाइकिल के सहारेशव को घर ले गए। रास्ते में मिलने वाले ग्रामीणों के आंखों में भी टपक पड़े आंसू।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!