नई दिल्ली/रायपुर: निर्वाचन आयोग ने आगामी चुनावों के लिए सेंट्रल ऑब्जर्वर (Central Observers) की नियुक्ति की है। इस प्रक्रिया में छत्तीसगढ़ के 12 वरिष्ठ आईएएस और आईपीएस अधिकारियों को भी शामिल किया गया है। इनमें 9 आईएएस और 3 आईपीएस अधिकारी शामिल हैं।इन सभी नियुक्त पर्यवेक्षकों को 22 अगस्त को नई दिल्ली में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है, जहां सुबह 9 बजे से चुनाव आयोग की केंद्रीय पर्यवेक्षकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी।

छत्तीसगढ़ से जिन 9 आईएएस अधिकारियों को ऑब्जर्वर के रूप में नियुक्त किया गया है, उनके नाम इस प्रकार हैं: हिमशिखर गुप्ता, राजेश सिंह राणा, नरेंद्र कुमार दुग्गा, भीम सिंह, डॉ. प्रियंका शुक्ला, जय प्रकाश मौर्या, संजीव कुमार झा, विनित नंदनवार, और ऋतुराज रघुवंशी।इसके अलावा, इलेक्शन के लिए ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए तीन आईपीएस अधिकारियों में प्रशांत कुमार अग्रवाल, अभिषेक मीणा, और उदय किरण का नाम शामिल है। इन अधिकारियों की नियुक्ति निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए की गई है। चुनाव आयोग द्वारा की गई इस नियुक्ति से यह स्पष्ट है कि आगामी चुनावों के लिए तैयारियां जोरों पर हैं, और यह नियुक्ति सुनिश्चित करेगी कि चुनाव प्रक्रिया बिना किसी बाधा के सम्पन्न हो।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!