बिलासपुर: एंटी करप्शन ब्यूरो ने जिला शिक्षा अधिकारी, बिलासपुर  टीकाराम साहू के खिलाफ अनुचित संपत्ति की शिकायत पर कार्रवाई की है। जांच के बाद, श्री साहू के खिलाफ  एफआईआर दर्ज की गई।

दरअसल 3 अगस्त 2024 को एसीबी ने तड़के सुबह श्री साहू के बिलासपुर और कवर्धा स्थित निवास और कार्यालयों पर छापा मारा। छापेमारी में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, नकद, आभूषण, एफडी और लाखों रुपये के निवेश से संबंधित कागजात जब्त किए गए।इसके साथ ही उन्हें गिरफ्तार भी किया था।इस छानबीन में पता चला कि श्री साहू ने अपनी संपत्ति की तुलना में अधिक संपत्ति अर्जित की है, जो कि उनकी आय से मेल नहीं खाती। मामले की गहन जांच जारी है।

जिला शिक्षा अधिकारी पर इस प्रकार की गंभीर कार्रवाई ने शिक्षा विभाग और आम जनता में हलचल मचा दी है। एसीबी के अधिकारी इस मामले में सभी आवश्यक दस्तावेजों और सबूतों का गहन विश्लेषण कर रहे हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!