गरियाबंद: जिला स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय से सटे विभाग के स्टोर रूम में अल सुबह आग लग जाने से एफरा तफरी माहोल बन गया स्टोर रूम में रखा लाखों का रखा सामान जलकर खाक हो गया। फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाया गया मगर तबतक स्टोर रूम में रखा सामान पूरी तरह जल गया। इस आग से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के अनुसार 10 लाख से अधिक का सामान जलकर राख हो गया
स्टोर रूम में दवाइयों के अलावा कई तरह के मेडिकल उपकरण एवं करुणा काल के दौरान सेनीटाइजर ऑक्सीजन सिलेंडर मौजूद थे जो आग में जलकर स्वाहा हो गए। हालांकि फिलहाल इस बात का खुलासा नही हो पाया है कि स्टोर रूम में आग कैसे लगी। दर्शन कल सुबह जो लोग घूमने के लिए निकलते हैं उन लोगों ने देखा कि स्वास्थ्य विभाग के स्टोर रूम से आग निकल रहा है इसकी सूचना उन्होंने तत्काल थाना एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिया जिसके चलते यह सभी मौके पर तत्काल पहुंचकर आग बुझाने हेतु उच्च अधिकारियों को सूचना दिया ।जिला मुख्य चिकित्साधिकारी एनआर नवरत्न ने बताया कि आगजन की खबर मिलते ही विभागीय अमला मौके पर पहुंचा और फायर बिग्रेड की मदद से आग बुझाने की कोशिश की गईं। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है मगर स्टोर रूम में रखे बहुत सी दवाइयां व आवश्यक उपकरणों का स्टोर रूम का कोई भी चीज सलामत नहीं है दो कमरों का स्टोर रूम घटना के 5-6 घंटे के बाद भी अंदर जाने की हिम्मत अब तक किसी में नहीं हो पा रही है काफी नुकसान हो चुका है।