रायपुर: रायपुर पुलिस ने करोड़ों की ठगी के एक बड़े मामले का भंडाफोड़ करते हुए 2 दर्जन से अधिक कारें बरामद की हैं। थाना सिविल लाइन पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया, जिसमें ठगी की गई गाड़ियों को विभिन्न जिलों से जब्त किया गया। 

दरअसल पुलिस को शिकायत मिली थी कि आरोपी जगमोहन सिंह मशराम कई लोगों से ठगी कर गाड़ियों को गिरवी रख रहा था। 2 दिन पहले दर्ज की गई शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी किराए पर गाड़ियां लेकर उन्हें फर्जी दस्तावेजों के सहारे गिरवी रख देता था। इस ठगी के जाल में कई लोग फंस चुके थे। पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी ने यह गाड़ियां अलग-अलग जिलों में छिपाई हुई थीं। 

पुलिस ने इस मामले में आरोपी जगमोहन सिंह को गिरफ्तार कर 2 दर्जन से अधिक गाड़ियों को जब्त किया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!