
दंतेवाड़ा।नगरीय निकाय चुनाव के बीच छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आने से **CRPF 231 बटालियन का एक जवान गंभीर रूप से घायल** हो गया।
घटना अरनपुर क्षेत्र के कमलपोस्ट के पास*उस समय हुई जब सुरक्षा बलों के जवान सर्चिंग अभियान पर निकले थे। इस दौरान जवान आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आ गया। घायल जवान को तुरंत इलाज के लिए दंतेवाड़ा जिला अस्पताल ले जाया जा रहा है। एएसपी आर.के. बर्मन ने घटना की पुष्टि की है। सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्चिंग तेज कर दी है और अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है।