रायपुर: सीएम भूपेश बघेल आज भेंट-मुलाकात के लिए जांजगीर-चांपा जिले में है इस दौरान सेमरा हाई स्कूल के पूर्व प्राचार्य की विद्यार्थी द्वारा शिकायत पर मुख्यमंत्री बघेल ने उन्हें निलंबित करने के निर्देश दिए, साथ ही स्कूल के क्लर्क को अन्यत्र ट्रांसफर करने के लिए कहा।

भेंट-मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा ग्राम सेमरा ब्लॉक नवागढ़ में की गई घोषणाएं

1. ग्राम सेमरा साप्ताहिक बाजार में शेड व चबूतरा निर्माण करवाया जायेगा।

2. ग्राम धुरकोट में सहकारी बैंक की शाखा खोली जायेगी।

3. शासकीय नवीन महाविद्यालय नवागढ़ का नाम लिंगेश्वर महाविद्यालय किया जायेगा।

4. नवागढ लिंगेश्वर मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया जायेगा।

5. नवागढ़ में आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खोली जायेगी।

6. ग्राम कुटरा में हाईस्कूल में अतिरिक्त भवन व शौचालय निर्माण करवाया जायेगा।
7. ग्राम औरी में सी.सी. रोड बनवाई जायेगी।

8. ग्राम सलखन में मुक्तिधाम तक सी.सी. रोड बनवाई जायेगी।

9. शासकीय हाईस्कूल बुढ़ेना का नामकरण आयुर्वेद रत्न डॉ. गुलाब सिंह के नाम पर किया जायेगा।

10. ग्राम उदय भाठा के हाईस्कूल का उन्नयन हायर सेकेंडरी के रूप में किया जायेगा।

11. नवागढ़ में खेल मैदान की घोषणा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!