गरियाबंद: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर वन परिक्षेत्र के गनियारी में तेंदुए का शावक मिला। सबसे पहले मजदूरों ने मादा तेंदुआ और उसके सावक को सबसे पहले देखा वन विभाग कोसूचित किया।वन विभाग भीड़ को हटाने में जुटी हुई है ।
दरअसल फिंगेश्वर वन परिक्षेत्र के गनियारी में मिला तेंदुए का शावक लगभग एक से डेढ़ माह का है शावक है जिससे मादा तेंदुआ अपने सावक को छोड़कर जंगल चला गया है यह शावक बेशर्म पेड़ के नीचे छिपा बैठा है खेल रहा है। यह मादा तेंदुआ शावक की असुरक्षा को देख बड़ी घटना कर सकती है।वन विभाग की चिंताएं बढ़ी कहीं शावक को कोई नुकसान ना हो जाए या फिर मादा तेंदुआ के ना आने पर क्या स्थिति बनेगी ।वेटरनरी चिकित्सकों से सलाह ली जा रही है।वन विभाग मादा तेंदुए के आने के इंतजार में है।