गरियाबंद: नंबउदंती सीतानदी टाइगर प्रोजेक्ट को मिली सूचना के आधार पर छत्तीसगढ़ उड़ीसा सीमा पर कुछ लोगो के द्वारा तेंदुआ जो शेड्यूल वन का प्राणी तेंदुआ का खाल बेचते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है ।उदंती सीता नदी टाइगर प्रोजेक्ट के उपनिदेशक वरुण जैन ने बतलाया कि गुप्त तेंदुए को जहर देकर मारा गया था।

उदंती सीता नदी टाइगर प्रोजेक्ट के एन्टी पोअचिंग टीम को मिली सूचना के आधार पर उड़ीसा चक्कामाल निवासी के द्वारा मैनपुर के बिरीघाट के पास तेन्दुआ खाल कि खरीदी – बिक्री किया जाना है जिस पर टीम ने बिरीघाट चौक के पास संदेह इस्पात स्थितियों में घूमते हुए कार्तिक , उम्र 45 वर्ष, गोरंगो, उम्र 23 वर्ष, उपेन्द्र उम्र 25 वर्ष, ग्राम चक्कामाल (उड़ीसा) को को रोक कर पूछताछ करने एवं सामानों के तलाशी लेने पर एक नाग शेड्यूल 1 (वन) का प्राणी -तेंदुए का खाल बरामद किया गया जिन्हें पूछताछ हेतु इंदागांव लाया गया पूछताछ में उन्होंने अपना जुमँ कबूल किया ।जिस पर वन अपराध अधिनियम, 1972 के तहत् कार्यवाही कर मुख्य न्यायाधीश देवभोग के समक्ष प्रस्तुत किया गया। अन्य संलिप्त अपराधियों की खोज बिन की जा रही है। प्रारंभिक जांच में तेंदुआ को जेहर देकर मारने की बात सामने आ रही है। गरियाबंद पुलिस साइबर सेल प्रभारी सतीश यादव का इस प्रकरण को सुलझाने में विशेष योगदान रहा ।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!