जशपुर: जशपुर जिले के बगीचा ब्लॉक के सुलेसा बुर्जुडीह गांव के साप्ताहिक बाजार में रविवार की शाम 4.45 बजे आंधी-तूफान के बीच तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिर गई। इसकी चपेट में आकर 2 युवक व एक किशोरी समेत 3 लोगों की जहां मौत हो गई, वहीं 2 दर्जन लोग ग्रामीण गंभीर रूप से झुलस कर घायल हो गए हैं। सभी घायलों को बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में आधा दर्जन ग्रामीण अब भी बेहोशी की हालत में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं।

बगीचा ब्लॉक अंतर्गत स्थित ग्राम बुर्जुडीह बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ कुसमी से लगा हुआ है। रविवार की शाम सभी साप्ताहिक बाजार में सामान खरीदने व घूमने पहुंचे थे। इसी बीच तेज हवाओं के साथ बादल गरजने लगे। इसी बीच वहां आकाशीय बिजली गिर गई।

आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 2 युवक व एक किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 2 दर्जन लोग घायल हो गए। इनमें से 7 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। तत्काल चिकित्सा सुविधा की दृष्टि से घायलों को संजीवनी 108 की मदद से शंकरगढ़ अस्पताल ले जाया गया है।

घटना स्थल पर बिजली गुल होने और फोन नेटवर्क की दिक्कत होने के कारण घायलों की सही स्थिति का पता नहीं चल पा रहा है। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक साथ 2 दर्जन से अधिक ग्रामीण बुरी तरह घायल हो गए हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!