![Picsart_24-10-19_17-30-26-436](https://i0.wp.com/www.cgmp.co.in/wp-content/uploads/2024/10/Picsart_24-10-19_17-30-26-436.jpg?resize=696%2C960&ssl=1)
![](https://www.cgmp.co.in/wp-content/uploads/2024/09/picsart_24-09-20_19-08-15-8592398878365034725175-636x1024.jpg)
![](https://www.cgmp.co.in/wp-content/uploads/2024/12/picsart_24-12-03_19-10-56-9684920973869211968685-1024x883.jpg)
बीजापुर: उसूर में नक्सलियों ने कांग्रेस नेता और पूर्व उप सरपंच तिरुपति भंडारी की हत्या कर दी। यह घटना आज शनिवार लगभग 4 बजे उसूर में एक राशन दुकान के संचालन के दौरान हुई।तिरुपति भंडारी उसूर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महामंत्री थे और पहले भी उन्हें नक्सलियों द्वारा धमकियाँ मिल चुकी थीं। पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच में पुलिस जुट गई है। इस संदर्भ में एएसपी चंद्रकांत गवर्ना ने भी पुष्टि की है कि नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।