रायपुर। राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 22 जनवरी से शुरू होगी और 28 जनवरी तक चलेगी। 29 जनवरी को नामांकन की जांच और 31 जनवरी तक नाम वापसी का समय तय किया गया है। मतदान 11 फरवरी को होगा और मतगणना 15 फरवरी को होगी।
पंचायत चुनाव तीन चरणों में होंगे, जो 17, 20 और 23 फरवरी को संपन्न किए जाएंगे। इसके लिए नामांकन प्रक्रिया 27 जनवरी से शुरू होगी और 3 फरवरी तक चलेगी। 4 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच और 6 फरवरी तक नाम वापसी होगी। पंच और सरपंच पदों के लिए मतगणना मतदान के दिन ही होगी, जबकि बीडीसी और डीडीसी के लिए मतगणना मतदान के बाद होगी। परिणामों की घोषणा अगले दिन सारणीकरण के बाद की जाएगी।
चुनाव आयोग ने चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाने की बात कही है। मतदाताओं से शांतिपूर्ण मतदान में सहयोग की अपील की गई है।