रायपुर। छत्तीसगढ़ में पुनः आयकर विभाग की छापेमार कार्रवाई की है। इस बार उनके निशाने पर कांग्रेस के पूर्व मंत्री अमरजीत भगत हैं।आयकर विभाग ने बुधवार सुबह छत्‍तीसगढ़ के पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के अंबिकापुर स्थित आवास पर आयकर विभाग ने छापा मारा है। पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के निजी सचिव राजेश वर्मा के निवास राजपुर पर सुबह 6 बजे से IT विभाग ने छापा मारा है। आयकर विभाग की टीम में मध्‍यप्रदेश और छत्‍तीसगढ़ के 10 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी मौजूद हैं। जानकारी मिल रही है कि छापा नान घोटाले को लेकर है।इसी के साथ ही IT की टीम ने राजधानी रायपुर और दुर्ग जिले समेत कई स्थानों पर दबिश दी है। कांग्रेसी नेता के अलावा आईटी विभाग ने बिल्डर्स और कारोबारियों के ठिकानों में छापा मारा है।

मिली जानकारी के अनुसार, आयकर विभाग ने रायपुर के राजीव नगर स्थित चंद्रभान शेरवानी समेत लॉ विस्टा सोसाइटी में कारोबारी अमर होरा के घर पर भी आईटी की टीम ने दबिश दी है। वहीं तेलीबांधा स्थित संदीप जैन के ठिकानों पर भी रेड मारी गई है। दुर्ग-भिलाई में चौहान ग्रुप के घर और ऑफिस में छापा पड़ा है।बिल्डर अजय चौहान के रामनगर स्थित ऑफिस और मौर्या टॉकीज के पास स्थित चौहान इस्टेट, दुर्ग के ग्रीन चौक स्थित हनुमंत राइस इंड्रस्ट्रीज के ठिकानों पर भी आईटी की टीम पहुंची है। इसी के साथ ही भिलाई के पंचवटी सोसाइटी स्थित मकान नंबर 32/8 निवासी एस के केजरीवाल के घर आईटी की टीम ने दबिश दी है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!