जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है. जिले के सन्ना तहसील में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में हादसा हुआ है. कई दूल्हा-दुल्हन जख्मी हो गए हैं. इस हादसे के बाद अफरा-तफरी का माहौल है.
मिली जानकारी के मुताबिक तूफाने के कारण पंडाल ध्वस्त हो गया. बगीचा निवासी पंडित कृष्णा पंडा सहित विवाह समारोह में शामिल होने के लिए आए दूल्हा दुल्हन समेत आधा दर्जन से ज्यादा ग्रामीण घायल हुए हैं.घायलों को इलाज के लिए सन्ना के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. अचानक आई तेज हवा के चक्रवात के कारण हादसा होना बताया जा रहा है. लोगों को मामूली चोट आई है.
बता दें कि 3 ईसाई जोड़ा और 50 हिन्दू जोड़े की शादी होने वाली है. बताया जा रहा है कि उपचार के बाद फिर से विवाह का कार्यक्रम शुरू किया गया है.