कोरबा। जिले के ग्राम पंचायत धतूरा से सरपंच प्रत्याशी बुधवार सिंह की मौत हो गई। बताया जा रहा है चुनाव प्रचार के दौरान अचानक बीपी बढ़ने से तबीयत बिगड़ी तो उन्हें तुरंत जिला मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज के कुछ घंटों बाद अंतिम सांस ली।बता दें कि 2020 के चुनाव में हार के बाद इस बार वे तीसरी बार मैदान में उतरे थे। नामांकन दाखिल करने के बाद वे घर-घर जाकर प्रचार कर रहे थे और गांव के विकास के लिए नई योजनाओं का वादा कर रहे थे की इसी दौरान उनकी तबियत बिगड़ गई।

हरदीबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धतूरा निवासी बुधवार सिंह लंबे समय से गांव की सेवा कर रहे थे। साल 2010 से 2020 तक लगातार दो कार्यकाल तक उन्होंने सरपंच के रूप में कार्य किया। इससे पहले 2005 में उनकी पत्नी भी सरपंच रह चुकी थीं। उनका सरपंच के रूप में पहला कार्यकाल ग्राम पंचायत जोरहाडबरी में 2010 से 2015 तक रहा, जिसके बाद 2015 से 2020 तक धतूरा पंचायत में सेवाएं दीं। वे अपने पीछे पत्नी, एक बेटा और एक भाई को रोता-बिलखता छोड़ गए हैं। गांव के लोग उन्हें एक समर्पित जनप्रतिनिधि के रूप में याद कर रहे हैं। बुधवार सिंह के निधन से पूरे गांव में शोक की लहर है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!