रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जांजगीर-चांपा कलेक्टर से आज पुन: फोन पर बात करके मालखरौदा विकासखंड के गांव पिहरीद में चल रहे रेसक्यू ऑपरेशन की प्रगति और राहुल के स्वास्थ्य जानकारी ली।
ग्राम पिहरीद के एक बोरवेल में 60 फीट की गहराई में फंसे 11 वर्षीय बालक राहुल साहू को सुरक्षित बाहर निकालने चल रहा है रेसक्यू ऑपरेशन ।
जशपुर जिले के पत्थलगांव से मुख्यमंत्री ने कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला को किया वीडियो कॉल। राहुल के परिजनों से भी की बात।
परिजनों को चिंतित न होने और प्रशासन की ओर से पूरा सहयोग दिए जाने की बात कही।
मुख्यमंत्री ने रोबेट संचालक महेश अहीर से भी बात की। गुजरात के सूरत से आज सुबह घटना स्थल पहुंचे हैं श्री अहीर। रोबेट के माध्यम से भी बचाव की कर रहे हैं कोशिश।
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने @JanjgirDist के मालखरौदा विकासखंड के गांव पिहरीद में बोरवेल में फंसे बालक राहुल साहू की दादी श्याम बाई से वीडियो कॉल पर की बात।
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) June 12, 2022
कहा-'तोर नाती ला निकाल लेबो'#saverahulabhiyan pic.twitter.com/jVJG9oaXQT