अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 7 फरवरी को अंबिकापुर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के रोड शो और आमसभा में शिरकत करेंगे। भाजपा जिला महामंत्री अभिमन्यु गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री इस दौरान नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनता से वोट अपील करेंगे। 

मुख्यमंत्री का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

– 02:00 PM – पी.जी. कॉलेज हेलीपैड आगमन 
– 02:15 PM – पुलिस कंट्रोल रूम से रोड शो का शुभारंभ 
– 02:25 PM – गुरुनानक चौक पर स्वागत 
– 02:35 P– महामाया चौक पर स्वागत 
– 02:50 PM – संगम चौक पर स्वागत 
– 03:05 PM– महाराजा गली के पास स्वागत 
– 03:20 PM – घड़ी चौक में आमसभा 
– 04:00 PM– गांधी चौक (गांधीनगर) में आमसभा 

भाजपा जिलाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुख्यमंत्री के इस दौरे को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने की अपील की है। 

यातायात व्यवस्था एवं ट्रैफिक एडवाइजरी: 

मुख्यमंत्री के आगमन और रैली को देखते हुए सरगुजा पुलिस ने शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए विशेष ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। 

मुख्य मार्ग डायवर्जन

– मनेंद्रगढ़ रोड, बनारस रोड से आने वाले वाहन → सांई मंदिर तिराहा होते हुए रिंग रोड 

– गढ़वा रोड, प्रतापपुर रोड से आने वाले वाहन→ रिंग रोड, प्रतापपुर चौक, बंगाली चौक होते हुए गंतव्य की ओर 

– रायगढ़ रोड, बिलासपुर रोड से आने वाले वाहन→ रिंग रोड, भारतमाता चौक, बस स्टैंड के रास्ते 

– आपातकालीन सेवाओं के वाहन→ शहर में आने-जाने की छूट 

– भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा, उन्हें शहर के बाहरी बैरियर पर रोका जाएगा। 

 
– बंगाली चौक, थाना चौक, महामाया चौक की ओर जाने वाले वाहन डीसी रोड, गुदरी चौक, नगर निगम पानी टंकी होते हुए डायवर्ट रहेंगे।

– मायापुर, अग्रसेन चौक से आने वाले वाहन चांदनी चौक रिंग रोड के जरिए डायवर्ट किए जाएंगे। – ब्रह्म मंदिर तिराहा, श्री राम हॉस्पिटल गली के वाहन राम मंदिर तिराहा, पूनम लॉज चौक के रास्ते अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे। 

पार्किंग व्यवस्था


– घड़ी चौक आमसभा स्थल – सभी वाहनों के लिए कलाकेन्द्र मैदान में पार्किंग। 
– गांधी चौक आमसभा स्थल – आत्मानंद स्कूल एवं प्राथमिक शाला मैदान में पार्किंग। 

सरगुजा पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित डायवर्जन मार्गों का पालन करें और यातायात को सुचारु बनाए रखने में सहयोग करें।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!