बलरामपुर: संक्रांति परब के अवसर पर तीन दिवसीय तातापानी महोत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री 172 करोड़ 83 लाख से अधिक की राशि के विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। जिसमें रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र में 40 विकास कार्यों का शिलान्यास तथा 08 विकास कार्यों का लोकार्पण, सामरी विधानसभा क्षेत्र में 36 विकास कार्यों का शिलान्यास तथा 10 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में 29 विकास कार्यों का शिलान्यास शामिल है। मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय तातापानी महोत्सव में सम्पन्न होने वाले मुख्यमंत्री सामुहिक कन्या विवाह योजनान्तर्गत 300 जोड़ों के विवाह समारोह में सम्मिलित होंगे तथा नव दंपतियों को आशीर्वाद देंगे।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के द्वारा विधानसभा रामानुजगंज में 269.51 लाख रुपये की लागत से पस्ता जलाशय के बांध व नहर का जीर्णाेद्धार कार्य, 299.97 लाख रुपये की लागत से लेहड़ा डायवर्सन का सुधार एवं नहर लाईनिंग कार्य, 270.33 लाख रुपये की लागत से बनखेता जलाशय योजना का बांध एवं नहर सुधार कार्य, 222 लाख रुपये की लागत से पस्ता चिलमाखुर्द से बासीमुड़ा सड़क निर्माण कार्य, 134 लाख रुपये की लागत से लुरगी से बनखेतापारा सड़क निर्माण कार्य, 259 लाख रुपये की लागत से पाढ़ी सरगवां से दाहीडांड सड़क निर्माण कार्य, 146 लाख रुपये की लागत से सरगढ़ि से बिच्छीकरचा सड़क निर्माण कार्य, 98 लाख रुपये की लागत से मोखा से खुटानपारा सड़क निर्माण कार्य, 375 लाख रुपये की लागत से मोखा से धुनधारूपारा सड़क निर्माण कार्य, 160 लाख रुपये की लागत से सरगढ़ी से असनातला सड़क निर्माण कार्य, 354 लाख रुपये की लागत से लुरगी सरगढ़ी से जोरोपानी सड़क निर्माण कार्य, 195 लाख रुपये की लागत से खटवा बरदर से सेमरतला सड़क निर्माण कार्य, 59 लाख रुपये की लागत से पस्ता से सीतारामपुर सड़क निर्माण कार्य, 11.39 लाख रुपये की लागत से प्री मैट्रिक अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास रामचन्द्रपुर में अहाता निर्माण कार्य, 12 लाख रुपये की लागत से प्री मैट्रिक बालक छात्रावास रामानुजगंज में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य, 12 लाख रुपये की लागत से  प्री मैट्रिक बालक आश्रम बगरा में अतिरिक्त कक्ष का निर्माण कार्य, 24.70 लाख रुपये की लागत से ग्राम त्रिकुण्डा में महतारी सदन निर्माण कार्य, 268.87 लाख रुपये की लागत से ग्राम घाघरा, बठौराखास, झलरिया, बरदर, खरसोता, बरौली, महाराजगंज, मानिकपुर, अधौरा, पुटसुरा, संतोषीनगर(स), संतोषीनगर, खैरवार टोला, सौनी, जवाहरनगर, डौरा, डूमरखोला, चमनपुर, तातापानी, जमुआंटांड, जाबर, मंगरहारा, नवाडीह में आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री विधानसभा रामानुजगंज अंतर्गत 2158.01 लाख रुपये की लागत से केरता से बच्छराजकुंवर, मानपुर तक पुल-पुलिया सहित सड़क निमार्ण कार्य, 272.81 लाख रुपये की लागत से बलरामपुर में कन्या छात्रावास भवन व 272.81 लाख रुपये की लागत से बलरामपुर में बालक छात्रावास भवन निर्माण कार्य, 236 लाख रुपये की लागत से आईटीआई भवन बलरामपुर के निर्माण काय, 25.60 लाख रुपये की लागत से जिला चिकित्सालय में बर्न वार्ड का निर्माण कार्य, 50 लाख रुपये की लागत से बलरामपुर में वृद्धा आश्रम भवन का निर्माण कार्य 128.80 लाख रुपये की लागत से मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के 08 अतिरिक्त कक्ष निमार्ण कार्य, 431 लाख रुपये की लागत से झारा से तालकेश्वरपुर सड़क निर्माण कार्य का लोकार्पण करेंगे।

इसी प्रकार विधानसभा सामरी के राजपुर में समग्र शिक्षा के अंतर्गत 56.49 लाख रुपये की लागत से 07 नग अतिरिक्त कक्ष का निर्माण कार्य, कुसमी में समग्र शिक्षा के अंतर्गत 24.21 लाख रुपये की लागत से 03 नग अतिरिक्त कक्ष का निर्माण कार्य, आदिम जाति कल्याण विभाग के अंतर्गत 300 लाख रुपये की लागत से कुसमी, शंकरगढ़ तथा बलरामपुर में 29 नग अतिरिक्त कक्ष का निर्माण कार्य, 290.09 लाख रुपये की लागत से चन्द्रनगर जलाशय योजना का जीर्णाेद्धार कार्य, 266.19 लाख रुपये की लागत से डरकी जलाशय का जीर्णाेद्धार कार्य, 299.29 लाख रुपये की लागत से जवाहरनगर एनीकट का निर्माण कार्य, 299.49 लाख रुपये की लागत से गम्हारडीह जलाशय का जीर्णाेद्धार कार्य, 278.46 लाख रुपये की लागत से कमलापुर स्टाफ डेम का निर्माण कार्य, 263.78 लाख रुपये की लागत से मदनेश्वरपुर से मुढ़ेडांड तक सड़क निर्माण कार्य, 110  लाख रुपये की लागत से अमड़ीपारा से टूकू तक सड़क निर्माण कार्य, 58.17 लाख रुपये की लागत से ककना अखोरा रोड से कटईटीकरा तक सड़क निर्माण कार्य, 108.34 लाख रुपये की लागत से चांची से मुरगी तक सड़क निर्माण कार्य, 79.01 लाख रुपये की लागत से मेन रोड गागर नदी से उधेनुपारा तक सड़क निर्माण कार्य, 220.77 लाख रुपये की लागत से लाऊ से लकराढोढ़ी तक सड़क निर्माण कार्य, 147.59 लाख रुपये की लागत से घेरगड़ी से परसापानी तक सड़क निर्माण कार्य, 55.67 लाख रुपये की लागत से जोबलापारा से छेवपानी तक सड़क निर्माण कार्य, 207.28 लाख रुपये की लागत से पतरापारा से गेलहापानी तक सड़क निर्माण कार्य, 252.16 लाख रुपये की लागत से सेवारी से परसवाईन तक सड़क निर्माण कार्य, 194.60 लाख रुपये की लागत से शंकरगढ़ रोड से पण्डारी खूटापानी तक सड़क निर्माण कार्य, 129.32 लाख रुपये की लागत से मेन रोड शंकरगढ़ से खटंग कोरवापारा तक सड़क निर्माण कार्य, 77.49 लाख रुपये की लागत से डांडखडुआ से कोरवापारा तक सड़क निर्माण कार्य, 123.60 लाख रुपये की लागत से झिंगो मेन रोड से बहेराखाड तक सड़क निर्माण कार्य, 255.91 लाख रुपये की लागत से घोड़बंधा से गगोली कोरवापारा तक सड़क निर्माण कार्य, 134.74 लाख रुपये की लागत से करवां से होलईपारा तक सड़क निर्माण कार्य, 150.51 लाख रुपये की लागत से अलखडीहा मेन रोड से डाहीडांड तक सड़क निर्माण कार्य, 163.39 लाख रुपये की लागत से अलखडीहा मेन रोड़ से खोडरो कोरवापारा तक सड़़क निर्माण कार्य, 129.71 लाख रुपये की लागत से कवडू से बेवरापारा तक सड़क निर्माण कार्य, 78.68 लाख रुपये की लागत से पंचायत भवन कवडू से कोरवापारा तक सड़क निर्माण कार्य, 206.20 लाख रुपये की लागत से मेन रोड से उरांवपारा से कोरवापारा तक सड़क निर्माण कार्य, 114.54 लाख रुपये की लागत से कमारी से लोहराडांड तक सड़क निर्माण, 103.96 लाख रुपये की लागत से सरिमा से बनखेता पारा तक सड़क निर्माण कार्य, 49.31 लाख रुपये की लागत से हरगंवा से झलपी तक सड़क निर्माण कार्य, 218.95 लाख रुपये की लागत से पहरी से खुरोपारा तक सड़क निर्माण कार्य तथा 70.57 लाख रुपये की लागत से सिलफिली से पीयापारा तक सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन/शिलान्यास करेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री विधानसभा सामरी के अंतर्गत 19.36 लाख रुपये की लागत से उप स्वास्थ्य केन्द्र डीपाडीह कला एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मदगुरी में 06-06 बिस्तरीय अतिरिक्त वार्ड का निर्माण कार्य, 28.51 लाख रुपये की लागत से कंदरी में उप स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण कार्य, 72.28 लाख रुपये की लागत से कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 20 बिस्तरीय अतिरिक्त कक्ष तथा 10 बिस्तरीय आइसोलेशन वार्ड का का निर्माण कार्य, 20 लाख रुपये की लागत से बीजादामर मार्ग में पुलिया निर्माण कार्य, 20 लाख रुपये की लागत से केन्दलीपारा में पुलिया निर्माण कार्य, 579.60 लाख रुपये की लागत से मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत राजपुर, शंकरगढ़, कुसमी में 36 नग अतिरिक्त निर्माण कार्य का लोकार्पण करेंगे।

विधानसभा प्रतापपुर के अंतर्गत 636.50 लाख रुपये की लागत से गैना ठड़घटिया बांध निर्माण कार्य, 299.83 लाख रुपये की लागत से सरूवत जलाशय का जीर्णाेद्धार कार्य, 290.26 लाख रुपये की लागत से सरना जलाशय का जीर्णाेद्धार कार्य, 295.79 लाख रुपये की लागत से लोधी जलाशय का जीर्णाेद्धार कार्य, 289.74 लाख रुपये की लागत से सोनहत जलाशय योजना का जीर्णाेद्धार कार्य, 1268.63 लाख रुपये की लागत से बंशधारी नाला पर व्यपवर्तन योजना का निर्माण कार्य, 298.42 लाख रुपये की लागत से वाड्रफनगर में अनुविभागीय अधिकारी उप संभाग एवं सिंचाई कालोनी का निर्माण कार्य, 293.61 लाख रुपये की लागत से मढ़ना जलाशय व नहर का जीर्णाेद्धार कार्य, 124.24 लाख रुपये की लागत से जवराही जलाशय व नहर का जीर्णाेद्धार कार्य, 172 लाख रुपये की लागत से अम्बिकापुर धनवार रोड से बुढ़ाडांड बैगापारा तक सड़क निर्माण कार्य, 77 लाख रुपये की लागत से महेवा बाजारपारा से कोटी दर्रीडीह तक सड़क निर्माण कार्य, 47 लाख रुपये की लागत से बसंतपुर खास से महुंआरीपारा तक सड़क निर्माण कार्य, 37 लाख रुपये की लागत से शारदापुर डूबापारा से भंवरखाड तक सड़क निर्माण कार्य, 17.70 लाख रुपये की लागत से प्री मैट्रिक अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास बरतीकला, वाड्रफनगर व इंजानी में भवनों के अनुरक्षण एवं वार्षिक मरम्मत कार्य, 17.90 लाख रुपये की लागत से अनुसूचित जनजाति कन्या आश्रम रामनगर में अतिरिक्त कक्ष एवं भवनों के अनुरक्षण एवं वार्षिक मरम्मत कार्य, 05 लाख रुपये की लागत से प्री मैट्रिक अनुसूचित जनजाति कन्या आश्रम कोगवार में स्नानागार एवं शौचालय निर्माण कार्य, 12 लाख रुपये की लागत से प्री मैट्रिक बालक छात्रावास में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य, 84 लाख रुपये की लागत से प्री मैट्रिक अनुसूचित जनजाति बालक एवं कन्या छात्रावास जनकपुर, बलंगी, सुलसुली, चलगली, कोगवार, बरतीकला, वाड्रफनगर में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य, 06.23 लाख रुपये की लागत से बालक आश्रम रघुनाथनगर में किचन शेड का निर्माण कार्य तथा 06.23 लाख रुपये की लागत से प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास में किचन शेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन/शिलान्यास करेंगे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!