रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को गोधन न्याय योजना के तहत पांच करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान करेंगे। मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से वह पशुपालक ग्रामीणों, गोठानों से जुड़ी महिला समूहों और गोठान समितियों को पांच करोड़ नौ लाख रुपये की राशि आनलाइन जारी करेंगे।

इसमें 15 से 31 अगस्त तक राज्य के गोठानों में पशुपालक ग्रामीणों, किसानों, भूमिहीनों से क्रय किए गए 1.34 लाख क्विंटल गोबर के एवज में 2.69 करोड़ रुपये भुगतान किया जाएगा। इसमें गोठान समितियों को 1.48 करोड़ और महिला समूहों को 93 लाख रुपये की लाभांश राशि शामिल हैं। गोधन न्याय योजना के तहत राज्य में अब तक हितग्राहियों को 335 करोड़ 24 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है, जिसमें 18 करोड़ रुपये की बोनस राशि भी शामिल है। पांच सितंबर को भुगतान के बाद यह आंकड़ा 340 करोड़ 35 लाख रुपये हो जाएगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!