उड़ीसा से छत्तीसगढ़ के रास्ते मध्यप्रदेश की ओर गांजा तस्करी को रोकने के लिये मुख्यमंत्री के निर्देश पर पुलिस ने प्रयास तेज कर दिये हैं. यहां मध्यप्रदेश की सीमा से सटे छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले की सीमाओं का राज्य के डीजीपी डीएम अवस्थी ने खुद ही जायजा लिया. यहां पुलिस अधिकारियों के साथ ही जिले के अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिये.वहीं डीजीपी ने मध्यप्रदेश को जाने वाले कबीर और ज्वालेश्वर मार्ग का भी जायजा लिया. गौरेला में बैठक में डीजीपी ने गांजा और नशीले पदार्थ के कारोबार पर अंकुश लगाने की सख्त हिदायत दी.मीडिया से बात करते हुये उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हाल ही में बैठक में निर्देश दिये हैं जिसके अनुसार हम अपने राज्य की अन्तर्राज्यीय सीमाओं में चेकपोस्ट लगा रहे हैं।. उड़ीसा से मध्यप्रदेश की सीमा में जाने के पहले यदि किसी जिले से गांजा तस्कर पार भी कर जाते हैं तो हमारी कोशिश है कि उनको गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में रोक सकें जिसके लिये तैयारियां कर रहे हैं.स्थानीय नेताओं ने भी डीजीपी से मुलाकात कर इसजिले के रास्ते गांजा और अन्य अवैध कारोबारों पर रोक लगाने की मांग की .

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!