बिलासपुर: बिलासपुर में जहरीली महुआ शराब पीने से सरपंच के भाई समेत 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 की हालत गंभीर है। सिम्स में इलाज जारी है। मृतकों का शरीर काला पड़ गया था। हालांकि मौत की असल वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद साफ होगी। घटना कोनी थाना क्षेत्र के लोफन्दी की है।

मृतक रामू की बेटी पूर्णिमा ने बताया कि पापा उल्टी कर रहे थे, जिससे खून निकल रहा था। खून का थक्का जैसे काला-काला उल्टी के साथ आ रहा था। पिता को अस्पताल लेकर गए, तो रास्ते में ही धड़कनें बंद हो गई। चार लोगों की एक ही रात जान गई है। वहीं ग्रामीण ने बताया कि पुलिस को महीना बंधा है। चंदा लेकर छोड़ देते हैं।हालांकि मौतों पर प्रशासन का कहना कि ग्रामीणों ने शादी में सामूहिक भोज किया था। इसके अलावा कुछ लोगों ने नदी किनारे मछली खाया था। अभी मामले की जांच जारी है। वहीं कांग्रेस ने मामले की जांच के लिए 6 सदस्यीय जांच टीम गठित की है।

जानकारी के मुताबिक, बुधवार को पहली मौत हुई, फिर 2 लोगों की जान गई। बीमारी समझकर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया, लेकिन शुक्रवार की रात एक साथ 4 लोगों ने दम तोड़ दिया, तब महुआ शराब पीने से मौत की जानकारी हुई।बताया जा रहा है कि मरने वाले सभी एक ही गांव के रहने वाले थे। जहरीली शराब पीने से जान गंवाने वालों में सरपंच रामाधार सुनहले का भाई रामू सुनहले भी शामिल है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!