सुकमा: सुकमा जिले में हाल ही में हुई बारिश ने अत्यंत गंभीर स्थिति उत्पन्न कर दी है, जिससे जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। लगातार हो रही भारी बारिश के कारण नदी और नाले उफान पर हैं और सड़कों में पानी बह रहा है, जिससे स्थानीय लोगों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस स्थिति को दर्शाते हुए एक तस्वीर स्वयं बहुत कुछ कहती है। बारिश के कारण सड़कों में जलभराव हो गया है, जिससे आम लोगों के लिए आवागमन मुश्किल हो गया है। इसी बीच, एक दुखद घटना भी सामने आई है।
दरअसल किस्टाराम थाना क्षेत्र के अरलापेंटा गांव के निवासी एक व्यक्ति की तबियत अचानक बिगड़ गई थी और उसे गंभीर हालत में तेलंगाना के भद्राचलम अस्पताल में लाया गया था। लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। अब शव को गांव वापस ले जाने में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। चारों ओर बारिश के कारण सड़कों में पानी भर गया था, जिससे शव को गांव तक पहुंचाना मुश्किल हो गया। सड़कों पर पानी की ऊंची परत और कीचड़ की वजह से मृतक का शव ले जाना एक कठिन कार्य बन गया था।मृतक के परिजनों ने शव को गांव तक पहुँचाने के लिए जंगल के रास्ते का चयन किया। लगभग 20 किमी की दूरी तय करते हुए शव को खाट में रखकर पैदल यात्रा की गई। यह कठिन यात्रा तिगनपल्ली होते हुए की गई, जहां से जंगल के रास्ते के माध्यम से शव को सुरक्षित रूप से गांव पहुंचाया गया।