कोरबा। जिले के कटघोरा वन मंडल में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा। लगभग 55 हाथियों के एक झुंड ने एक बार फिर एक दर्जन मवेशियों की जान ले ली।मवेशियों को गांव के बाहर खूंटे में बांधा गया था। घटना में मवेशी मालिकों को भारी क्षति हुई है। वन विभाग की टीम वैधानिक कार्रवाई कर रही है। घटना बीती रात कटघोरा वन मंडल के केंदई वन परिक्षेत्र के सिरमिना सर्किल अंतर्गत ग्राम बगाही पारा में घटित हुई।

ग्रामीणों के अनुसार प्रतिदिन की तरह गांव के बाहर गनपत सिंह के 02 बछिया,01 गाय, केवल सिंह के 04 गाय,01 बैल एवं सीताराम के 03 बछिया व 01 गाय कुल 12 मवेशी खूंटे में बांधा हुआ था। देर रात ग्रामीणों को हाथियों की
चिंघाड़ के साथ मवेशियों के रंभाने की आवाज सुनाई दी। उन्हें हाथी के हमले का आभास तो हो गया, लेकिन ग्रामीण हाथियों को खदेड़ने हिम्मत नहीं जुटा सके। वे अपने घरों में ही पूरी रात दुबके रहे। जब सुबह होने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो नजारा देख उनके होश उड़ गए। मौके पर मृत और घायल मवेशी इधर उधर पड़े हुए थे। हाथियों ने गाय बैल और बछड़े सहित करीब एक दर्जन मवेशियों की जान ले ली थी। केंदई वन परिक्षेत्र अधिकारी अभिषेक दुबे ने बताया की हाथियों के हमले से 12 मवेशियों के मौत की सूचना मिलते ही वन अमला मौके पर पहुंचा। वन अमले ने हाथियों के हमले में मवेशियों की मौत का प्रकरण तैयार कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इस घटना के बाद ग्रामीण दहशत में हैं। हालांकि वन विभाग की टीम हाथियों की निगरानी के साथ खदेड़ने का प्रयास कर रही है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!