जगदलपुर: जगदलपुर से सटे ओड़िशा के मलकानगिरी जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर हो गया, जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। यह मुठभेड़ गुरुवार सुबह करीब 3 बजे मलकानगिरी के एमवी-79 गांव के पास शुरू हुई, जब ओड़िशा पुलिस ने नक्सलियों को घेर लिया। घायल जवान डिस्ट्रिक्ट वॉलंटरी फोर्स (डीवीएफ) का सदस्य है। उसे जांघ में गोली लगी है और तत्काल मलकानगिरी जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। 

जानकारी के अनुसार, ये नक्सली छत्तीसगढ़ से भागकर ओड़िशा में पनाह लेने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सली एमवी-79 गांव के पास छिपे हुए हैं। सूचना के आधार पर जवानों ने तड़के अभियान चलाया और इलाके को घेर लिया। मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से जमकर गोलीबारी हुई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक नक्सली मारा गया। फिलहाल पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है, ताकि अन्य नक्सलियों को पकड़ा जा सके। मुठभेड़ के बाद क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है। पुलिस का दावा है कि इस कार्रवाई से नक्सलियों के मंसूबों को बड़ा झटका लगा है। 

मलकानगिरी और जगदलपुर के सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षाबलों को अलर्ट पर रखा गया है। ओड़िशा और छत्तीसगढ़ पुलिस के बीच लगातार समन्वय बनाकर नक्सलियों पर दबाव बनाया जा रहा है। 

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!