कोरबा।कोरबा पुलिस ने हत्या के एक सनसनीखेज मामले को सुलझाने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी विकास काठे (19 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने रंजिश के चलते खेमलाल बंजारेकी हत्या की थी। 

जानकारी के अनुसार 19 नवंबर को सुखनंदन बंजारे** ने कोरबा पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सुखनंदन ने बताया कि उसका भाई खेमलाल बंजारे(45 वर्ष), जो टीपी नगर में गैरेज का काम करता था, 18 नवंबर की रात किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हमला किए जाने के बाद गंभीर हालत में मिला। हमलावर ने खेमलाल के सिर पर टॉयलेट सीट पटककर वार किया था। खेमलाल को तुरंत इलाज के लिए रायपुर के डीकेएस अस्पताल ले जाया गया, जहां 28 नवंबर को सुबह उसकी मौत हो गई। 

कोरबा के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर पुलिस की टीम, फोरेंसिक विशेषज्ञ और डॉग स्क्वाड ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मौके से एक टॉयलेट सीट, खून से सनी चप्पल और एक गमछा बरामद किया गया। आस-पास के लोगों से पूछताछ और सायबर सेल की जांच में पता चला कि एक नीले रंग की जैकेट पहने व्यक्ति को घटनास्थल के आसपास देखा गया था। 

पुलिस ने संदिग्ध विकास काठे को हिरासत में लेकर पूछताछ की। विकास ने कबूल किया कि वह टीपी नगर इलाके में कबाड़ बीनने का काम करता है। खेमलाल अक्सर उसे चोरी का आरोप लगाकर गाली-गलौज करता और मारपीट करता था। घटना की रात विकास ने शराब के नशे में खेमलाल से झगड़ा किया और गुस्से में उसके सिर पर शराब की बोतल से वार किया। इसके बाद पास पड़ी टॉयलेट सीट से दोबारा हमला किया और खेमलाल की घायल कर दिया था।

विकास काठे बचपन से ही अनाथ है और सड़कों पर कबाड़ बीनकर जीवन यापन करता है। उसने स्वीकार किया कि खेमलाल से बार-बार होने वाले झगड़े और मारपीट से परेशान होकर उसने हत्या की योजना बनाई। हत्या के बाद उसने खेमलाल की जेब से 500 रुपये निकाल लिए और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी विकास काठे को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!