जगदलपुर: बस्तर में बारिश से नदी नाले उफान पर आ गए हैं।जगदलपुर की प्राण दायनी नदी इंद्रावती भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं और जलस्तर बढ़ रहा है , क्योंकि ओडिसा में खातीगुड़ा डेम खोल दिया गया है।जिसका जायजा लेने प्रभारी मंत्री कवासी लखमा अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे । मीडिया से बात करते उन्होंने
कहा कि सरकार पूरे हालात पर नजर रख रही है। ये अच्छी बात है कि बस्तर में बारिश के हालात अच्छे हैं । जहां भी किसानों को नुकसान होगा उसकी भरपाई भूपेश सरकार करेगी ।लखमा ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि 15 साल के कुशासन के बाद अब कांग्रेस भूपेश के नेतृत्व में बदल रहा है और शांति की ओर बढ़ रहा है ।लखमा ने कहा कि बस्तर संभाग के सभी जिलों की जानकारी सीधे मुख्यमंत्री ले रहे है और उन्होंने हालात का जायजा लेने मुझे भेजा हैं ।अधिकारियों को भी निरदीश दिए गए हैं कि वे सतत निगरानी रखते हुए लोगों को राहत पहुंचाने के लिए तैयारी रखें ।

कवासी लखमा आबाकरी मंत्री

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!