रायपुर:  छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध समाजसेवी और RTI कार्यकर्ता कुणाल शुक्ला ने अपने परिवार के खिलाफ सोशल मीडिया पर लगातार अभद्र और फूहड़ टिप्पणियां करने वाले धमतरी निवासी नीलेश रायचूरा (55) के खिलाफ पुलिस में FIR दर्ज कराई है। 

कुणाल शुक्ला ने बताया कि नीलेश रायचूरा पिछले कई महीनों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (अब X) पर उनकी पत्नी, छोटी बेटी और परिवार के खिलाफ गाली-गलौज और अपमानजनक टिप्पणियां कर रहा था। शुरुआत में उन्होंने इन बातों को नजरअंदाज करने की कोशिश की, लेकिन जब ये हरकतें बढ़ती गईं और असहनीय हो गईं, तो उन्होंने कानूनी कदम उठाने का फैसला लिया। 

19 सितंबर 2024 को कुणाल शुक्ला ने रायपुर पुलिस अधीक्षक को नामजद शिकायत दी। पुलिस ने मामले की जांच की और आरोपों को सही पाया। इसके बाद 19 फरवरी 2025 को राजधानी रायपुर की कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 296 (अश्लील कृत्य) के तहत मामला दर्ज कर लिया। 

कुणाल शुक्ला ने कहा कि इस घटना से उनका और उनके परिवार का दैनिक जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। अपमानजनक टिप्पणियों के कारण उनकी छोटी बेटी और पत्नी मानसिक रूप से परेशान हैं। उन्होंने बताया, *”हमारी दिनचर्या प्रभावित हो गई है। परिवार में हर वक्त तनाव का माहौल बना रहता है। हम अब पहले की तरह सामान्य महसूस नहीं कर पाते।”पुलिस ने शिकायत दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है। आरोपी के खिलाफ पर्याप्त सबूत जुटाए गए हैं, जिसके आधार पर FIR दर्ज की गई है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। 

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!