कवर्धा: बेटी के नाम की दो ट्रकों को अपना बताकर बेचे जाने व फर्जी तरीके से दस्तावेज बनवाने के आरोप में पुलिस ने पिता व जीजा को रायपुर माना एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी देश छोड़कर भागने वाले थे। आरोपी के विरूद्ध पुलिस ने अपराध क्रमांक 35/2022 एवं अपराध क्रमांक 36/2022 धारा 120 बी, 420, 465, 467, 468, 471, 34 के तहत कार्रवाई कर रही है।

कोतवाली थाना कवर्धा में दर्ज अपराध की प्रार्थिया नवनीत कौर ने न्यायालय में परिवाद पेश किया था कि उसके पिता त्रिलोचन सिंह सलूजा व उसके जीजा अरविंदर सिंह छाबड़ा ने उसके नाम की दो ट्रक सीजी 09 जेसी 2491 व ट्रक क्रमांक सीजी 09 जेसी 1991 को स्वयं का बताकर फर्जी दस्तावेज व बिक्रीनामा तैयार कर अलग-अलग दो लोगो को 16-16 लाख में बेच दिया गया है। इसके बाद माननीय न्यायालय के आदेशानुसार आरोपी त्रिलोचन सिंह सलूजा व अरविंदर सिंह छाबड़ा व अन्य के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

इस दौरान आरोपियों की धरपकड़ हेतु दो टीम बनाकर बिलासपुर, मुंगेली व रायपुर, धमतरी आरोपियों के संबंध में पता साजी हेतु आरोपियों के संभावित छुपने के स्थानों में दबिश दी गई। इस दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि आरोपी त्रिलोचन सिंह व जीजा अरविंदर सिंह बिलासपुर व रायपुर में गिरफ्तारी के डर से छुपे थे। पुलिस को छुपे हुये स्थान की जानकारी होने पर 21 सितंबर 2022 को छत्तीसगढ़ से दीगर राज्य व देश से भागने की प्रयास करने की जानकारी होने पर पुलिस टीम ने आरोपियों को माना एयरपोर्ट पर जाकर दबिश दी। एयरपोर्ट में थाना माना व एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था में लगे सी.आर.पी.एफ. के सहयोग से मामले के आरोपी (1.) त्रिलोचन सिंह सलूजा पिता निरंजन सिंह सलूजा उम्र 68 साल (2.) अरविन्दर सिंह छाबड़ा पिता हरजिन्दर सिंह छाबड़ा उम्र 37 साल साकिनान रायपुर रोड शोनालिका शोरूम कवर्धा को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। दोनों आरोपियों ने नवनीत कौर के नाम की दोनों ट्रकों को नवनीत कौर के फर्जी हस्ताक्षर कर बेचना स्वीकार किए। दोनों आरोपियों तथा नवनीत कौर के फर्जी हस्ताक्षर कर ट्रक क्रमांक सीजी 09 जेसी 1991 को खरीदने वाला आरोपी सलमान मोमिन पिता करामनद्दीन उम्र 26 साल निवासी पोड़ीटोला थाना बोड़ला को भी मामले में गिरफ्तार न्यायालय पेश किया कर रिमाण्ड में लिया गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!