
जगदलपुर: जगदलपुर से महज 45 किलोमीटर दूर ओडिशा के बोरीगुम्मा में एक फिल्मी स्टाइल की लूट ने सनसनी मचा दी। सरकारी कर्मचारी अर्जुन पोटे, जो वृद्धावस्था पेंशन बांटने के लिए पैसे लेकर ब्लॉक कार्यालय जा रहे थे, को बीच सड़क पर रोककर 6 बदमाशों ने चाकू की नोक पर लूटपाट की। तीन बाइकों पर सवार इन बदमाशों ने कर्मचारी से पैसों से भरा बैग छीन लिया। जाते-जाते उन्होंने कर्मचारी की बाइक गिरा दी और उसका मोबाइल भी छीनकर दूर फेंक दिया, ताकि वह मदद न बुला सके। घटना की पूरी वारदात पास के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश शुरू कर दी है।
जगदलपुर पुलिस ने बस्तर सीमा पर अंतरराज्यीय बैरियर पर सुरक्षा बढ़ा दी है, ताकि लुटेरे बस्तर सीमा में दाखिल न हो सकें। इस मामले में टीआई ईश्वर टांडी ने बताया कि इससे पहले भी इस इलाके में इसी तरह की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने स्थानीय नागरिकों से सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत देने की अपील की है। मामले की जांच जारी है, और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने की कोशिशें तेज कर दी गई हैं।