कार्याे के बेहतर क्रियान्वयन हेतु अधिकारियों को निरीक्षण करने दिए निर्देश

कोरिया: प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि के दुरुपयोग पर सख्त कदम उठाते हुए कलेक्टर  विनय कुमार लंगेह ने आज जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में कहा कि ऐसे मामलों में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी और राशि वसूली की जाएगी। जिला पंचायत के सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी भी इस बैठक में उपस्थित थे।
लंगेह ने प्रधानमंत्री आवास योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों को लगातार निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद पंचायत बैकुंठपुर, सोनहत और नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर, शिवपुर-चरचा के अधिकारियों से योजना की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने स्वीकृत, अप्रारंभ और अपूर्ण आवासों की स्थिति की समीक्षा की और अप्रारंभ आवासों के निर्माण कार्य को शीघ्र शुरू कराने के निर्देश दिए। साथ ही प्रगतिरत आवास निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने के भी निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री लंगेह ने कहा कि जिन हितग्राहियों ने योजना अंतर्गत प्राप्त राशि का दुरुपयोग किया है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऐसे मामलों में एफआईआर दर्ज कराने और राशि वसूली की प्रक्रिया जल्द शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!