जगदलपुर: जगदलपुर में वनमंत्री केदार कश्यप ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है।भाजपा के वनमंत्री केदार कश्यप ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर पार्टी की जीरो टॉलरेंस नीति की पुष्टि की है। विधानसभा में कोंडागांव विधायक लता उसेंडी द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर में कश्यप ने कहा कि एक समिति का गठन किया जाएगा जो क्वालिटी से समझौता करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि दोषी पाए जाने वाले लोगों को सरकार बख्शेगी नहीं और पूर्व कांग्रेस सरकार के दौरान हुए कार्यों की शिकायतों की भी जांच की जाएगी। यह बयान कश्यप ने जगदलपुर के भाजपा कार्यालय में पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान दिया।