
गरियाबंद। जिले में सड़क किनारे एक घायल तेंदुआ मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि यह शेड्यूल वन प्रजाति का तेंदुआ किसी वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसके सिर पर गहरी चोट आई है, जिससे उसकी हालत लगातार बिगड़ रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए को बचाने के प्रयास में जुट गई। हालांकि, सूचना देने के बावजूद एक घंटे से कोई भी पशु चिकित्सक मौके पर नहीं पहुंच पाया है, जिससे तेंदुए की जान पर खतरा मंडरा रहा है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी बारुका गांव में एक घायल तेंदुए को समय पर इलाज न मिलने के कारण उसकी मौत हो चुकी है। इस घटना ने वन विभाग की तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल, वन विभाग तेंदुए की सुरक्षा और देखभाल में जुटा हुआ है।