जगदलपुर: जिले के शासकीय राशन वितरकों ने खाद्य विभाग के अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है । दुकानदारों ने राशन वेटरन न करने और शार्टेज के सबूत मांगे।दरअसल खाद्य विभाग ने जिले भर के 412 राशन दुकान संचालकों को राशन शॉर्टेज होने का नोटिस जारी करते हुए रिकवरी का आदेश दिया था वहीं अब इस मामले में शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालक विक्रेता कल्याण संघ के पदाधिकारियों ने खाद्य विभाग के अधिकारियों से कथित घोटाले के सबूत सार्वजनिक करने को कहा है।

संघ के पदाधिकारियों ने पत्रवार्ता कर राशन के शत-प्रतिशत वितरण करने का दावा किया।उनका कहना है कि राशन वितरण की एंट्री ई -पोस मशीन में की गई है ऐसे में राशन के शॉर्टेज का तो सवाल ही नहीं उठता।राशन दुकान संचालकों ने जानकारी देते हुए बताया बीते 8 माह से खाद्य विभाग के द्वारा राशन वितरण करने का कमीशन भी नहीं दिया गया है ऐसे में वितरकों को जीवन यापन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!