रायपुर। बीरगांव नगर निगम में वोटों की गिनती जारी है. पहले चरण की गिनती के बाद 40 में से 15 सीटों पर नतीजे आ चुके हैं. बीरगांव में अब तक कांग्रेस के 6, भाजपा के 3, जनता कांग्रेस के 5 और 1 सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी ने बाजी मारी है. वहीं हार के बाद एक निर्दलीय प्रत्याशी जमीन पर लेटकर रोने लगे.
वह रिटर्निंग ऑफिसर से रिकाउंटिंग की मांग कर रहे हैं. वार्ड क्रमांक 33 के निर्दलीय प्रत्याशी पुन्नी पितांबर जमीन पर लेट कर रो रहे हैं. यह प्रत्याशी रिकाउंटिंग की मांग को लेकर • जमकर बवाल कर रहे हैं. रिटर्निंग ऑफिसर के सामने जमीन पर लेट कर रोने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वार्ड क्रमांक 33 से हार चुके निर्दलीय प्रत्याशी पुन्नी पीतांबर जमीन पर लेट कर रो रहे थे जहां उन्होंने रिटर्न ऑफिसर से मांग की है कि दोबारा मतगणना किया जाए, आपको बता दें कि वार्ड नंबर 33 से कांग्रेस के रूखमणी राजीव सिन्हा ने जीत हासिल की है, निर्दलीय प्रत्याशी की मांग है कि केवल 16 मतो से हारे हैं।