बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्या मामले में SIT ने कोर्ट में 1200 से ज्यादा पन्नों की चार्जशीट पेश की है। चार्जशीट और केस डायरी लेकर IPS मयंक गुर्जर बीजापुर व्यवहार न्यायालय पहुंचे।इस हत्याकांड मामले में SIT ने कुल 72 लोगों को गवाह बनाया है। मामला बीजापुर सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।

जानिए कब-कब क्या हुआ?

• 1 जनवरी 2025 को पत्रकार मुकेश अपने बीजापुर घर से लापता हो गए थे। इसी दिन उनकी हत्या हुई थी।

• 2 जनवरी को उनके भाई युकेश चंद्राकर ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।

• 3 जनवरी को उनके चचेरे भाई और ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के बैडमिंटन कोर्ट परिसर में स्थित सेप्टिक टैंक में लाश मिली थी।

• 4 और 6 जनवरी को पुलिस ने इस मामले के मुख्य 4 आरोपी सुरेश चंद्राकर, दिनेश चंद्राकर, रितेश चंद्राकर और सुपरवाइजर महेंद्र रामटेके को गिरफ्तार किया था।

सरकार ने बनाई थी 10 सदस्यीय SIT

हत्याकांड की जांच के लिए राज्य सरकार ने 10 सदस्यीय जांच टीम (SIT) का गठन किया था।वहीं करीब 2 महीने तक जांच करने के बाद SIT की टीम ने जांच रिपोर्ट बनाई। जिसे आज 18 मार्च को कोर्ट में पेश किया गया है।

IPS और बीजापुर ASP मयंक गुर्जर ने कहा कि पूरी जांच के दौरान डिजिटल और फिजिकल साक्ष्य को बारीकी से देखा गया है। हमारी पूरी कोशिश है कि चारों आरोपियों को मान्यनीय न्यायालय से सख्त से सख्त सजा मिले।

SIT के सदस्य-

• मयंक गुर्जर (IPS), ASP बीजापुर

• रुचि वर्मा – SDOP दंतेवाड़ा

• शरद जायसवाल – DSP बीजापुर

• गीतिका साहू – DSP जगदलपुर

• दुर्गेश शर्मा – TI बीजापुर

• वीरेंद्र श्रीवास्तव – TI बीजापुर

• चंद्रशेखर श्रीवास, TI फरसपाल (दंतेवाड़ा)

• रिजवान अहमद, TI बीजापुर

• गौरव तिवारी – TI जगदलपुर (रेंज साइबर थाना)

• मुकेश पटेल – TI – बीजापुर विवेकानंद पटेल SI

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!