
कोंडागांव: कोंडागांव और नारायणपुर जिले की सीमा से लगे किलम-बरगुम जंगल क्षेत्र में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। मंगलवार शाम (15 अप्रैल) को शुरू हुई इस मुठभेड़ में पूर्वी बस्तर डिवीजन के दो शीर्ष माओवादी कमांडर मारे गए हैं।
मारे गए माओवादियों की पहचान DVCM हलदर और ACM रामे के रूप में हुई है। DVCM हलदर पर 8 लाख रुपये और ACM रामे पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित था। इस प्रकार कुल 13 लाख के इनामी इन नक्सलियों को सुरक्षा बलों ने ढेर कर एक बड़ी सफलता अर्जित की है।मुठभेड़ स्थल से एक AK-47 राइफल, अन्य हथियार, विस्फोटक सामग्री और माओवादी साहित्य बरामद किया गया है। फिलहाल क्षेत्र में सघन सर्च अभियान जारी है ताकि अन्य नक्सलियों की तलाश की जा सके।
माओवादियों की संभावित उपस्थिति की खुफिया सूचना मिलने के बाद कोंडागांव DRG और बस्तर फाइटर्स की संयुक्त टीम 15 अप्रैल को जंगल में सर्च ऑपरेशन के लिए रवाना हुई थी। इसी दौरान माओवादियों के साथ मुठभेड़ हुई, जिसमें सुरक्षा बलों को यह बड़ी सफलता मिली।