महासमुंद:महासमुंद जिले के सिनोधा गांव में प्राथमिक शाला और मिडिल स्कूल में शिक्षकों की कमी को लेकर ग्रामीणों ने आज सुबह से स्कूलों में ताला जड़ दिया। नाराज ग्रामीणों ने गांव में काम बंद कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है और नारेबाजी कर रहे हैं।
शिक्षकों की कमी बनी समस्या
प्राथमिक शाला में 88 बच्चों के लिए केवल 2 शिक्षक और मिडिल स्कूल में 71 बच्चों के लिए भी केवल 2 शिक्षक ही पदस्थ हैं। लंबे समय से ग्रामीण अधिक शिक्षकों की मांग कर रहे थे, लेकिन समस्या का समाधान न होने के कारण आज उन्होंने विरोध का रास्ता अपनाया। तालाबंदी और प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर नायब तहसीलदार की टीम दो शिक्षकों को लेकर गांव पहुंची, लेकिन ग्रामीणों ने अस्थायी शिक्षकों को रखने से इंकार कर दिया। उनकी मांग है कि स्कूल में स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति की जाए।
ग्रामीणों का प्रदर्शन जारी है, और वे जब तक स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति नहीं होती, तब तक विरोध खत्म करने के लिए तैयार नहीं हैं।