रायपुर।कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर के नए कुलपति के रूप में आईएएस महादेव कावरे ने 5 मार्च 2025 को पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय ने विधिवत अधिसूचना जारी कर राज्यपाल एवं कुलाधिपति महोदय को इसकी सूचना दी। 

नवनियुक्त कुलपति महादेव कावरे एक अनुभवी प्रशासक हैं और प्रशासनिक कार्यों में उनकी सुदीर्घ सेवा रही है। पदभार ग्रहण करने के बाद विश्वविद्यालय के कुलसचिव सुनील कुमार शर्मा ने उनका स्वागत किया। इस दौरान एक संक्षिप्त कार्यक्रम में निवर्तमान कुलपति प्रो. बल्देव भाई शर्मा को विदाई दी गई। उन्हें स्मृति चिन्ह, शाल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। 

कुलपति महोदय ने विश्वविद्यालय प्रशासन को निर्देश दिया कि शैक्षणिक और अकादमिक गतिविधियों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से संचालित किया जाए। उन्होंने छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए पाठ्यक्रम में व्यवहारिक ज्ञान को शामिल करने पर विशेष जोर दिया। इसके साथ ही, उन्होंने कुलसचिव को निर्देश दिया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के अनुरूप पत्रकारिता और मीडिया शिक्षा को उद्योगों से जोड़ते हुए नवाचार एवं रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रमों पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे जी की प्रेरणा और आदर्शों से प्रेरित यह विश्वविद्यालय राष्ट्रीय स्तर पर एक प्रतिष्ठित मीडिया गुरुकुल के रूप में उभरे, यह हम सभी का प्रयास होना चाहिए। 

महादेव कावरे ने इस बात पर भी बल दिया कि छत्तीसगढ़ शासन की नीतियों और सुशासन के अनुरूप पत्रकारिता एवं मीडिया शिक्षा को इस तरह विकसित किया जाए, जिससे प्रदेश के सुदूर अंचलों के विद्यार्थियों, विशेष रूप से ओबीसी, एससी, एसटी और गरीब वर्ग के छात्रों को अधिकतम लाभ मिल सके। उन्होंने शिक्षा को सर्वसुलभ और प्रभावी बनाने के लिए सार्थक कार्य करने की बात कही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!