दंतेवाड़ा ।जिले के अरनपुर पंचायत से सरपंच प्रत्याशी जोगा बारसे की नक्सलियों ने हत्या कर दी है। रात में उसके घर में घुसकर परिवार वालों के सामने ही गला रेत दिया है। बताया जा रहा है कि जोगा पहले CPI में था, लेकिन कुछ साल पहले ही इसने कांग्रेस की सदस्यता ली थी। मामला जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र का है।
बताया जा रहा कि जोगा बारसे अरनपुर के सरपंच पारा के रहने वाले थे और गुरुवार की देर रात भारी संख्या में नक्सली इसके घर पहुंचे और पहले कुल्हाड़ी से वारकर घर का दरवाजा तोड़ा।ल फिर घर में घुसकर परिवार वालों के सामने ही कुल्हाड़ी और अन्य हथियारों से जोगा की हत्या कर दी।दरअसल नक्सलियों ने चुनाव का विरोध और बहिष्कार कर रखा है ।इसलिए वह जोगा के चुनाव में प्रत्याशी के रूप में उतरने से नाराज थे।प्राप्त जानकारी के अनुसार जोगा क्षेत्र के कद्दावर आदिवासी नेताओं में थे और लगातार चुनाव जीतते रहे हैं ।