गरियाबंद: गरियाबंद जिले में सुरक्षा बलों ने माओवादियों को एक और बड़ा झटका दिया है मैनपुर के पण्डरीपानी के पहाड़ी क्षेत्र में मवादियों द्वारा सुरंग में छिपाए गए 08 लाख रुपये नकद, बम बनाने के 13 जिलेटिन विस्फोटक, नक्सली बैनर, 10 से अधिक डायरी व साहित्य पुलिस ने बरामद किए।

पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा के मार्गदर्शन में डी एस पी गरिमा दादर के नेतृत्व में एस टी एफ, कोबरा, CRPF 207 , ई-30 आप्स टीम व बी डी एस की संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता मिली। जिसमें नक्सलियों की घातक योजना विफल हुई। थाना मैनपुर में अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस अब इस बात का पता लगाने में जुटी है कि नक्सलियों तक यह रुपए कैसे पहुंचे कौन नक्सलियों को  मदद पहुंचा रहा है या फिर नक्सलियों ने किनको डरा धमकाकर यह राशि वसूली है जिसके लिए तेंदूपत्ता ठेकेदार और उसे क्षेत्र में निर्माण करता ठेकेदारों पर भी पुलिस की नजर है। पुलिस ने ऐसे लोगों पर  कार्यवाही करने की बात कही है तो वही मुख्य धारा से भटके नक्सलियों से आत्मसमर्पण की अपील भी एस पी निखिल राखेचा ने की है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!