बीजापुर:  बीजापुर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (केरिपु) 196वीं वाहिनी ने पुजारीकांकेर क्षेत्र में सुरक्षा को मजबूती देने और विकास कार्यों को प्रोत्साहित करने के लिए एक नवीन सुरक्षा एवं जन सुविधा कैम्प की स्थापना की है। इस कैम्प का उद्घाटन 13 फरवरी 2025 को क्षेत्र के उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में किया गया। 

यह कैम्प नक्सल प्रभावित पुजारीकांकेर क्षेत्र में बीजापुर-उसूर-पामेड़ को जोड़ने वाली सड़क के निर्माण के लिए सुरक्षा प्रदान करेगा। इसके अलावा, स्थानीय जनता को नक्सल हिंसा से राहत दिलाने और सुरक्षा बलों की क्षेत्र में पहुंच एवं निगरानी को मजबूत करने में यह कैम्प सहायक होगा। इस कैम्प की स्थापना नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई को और प्रभावी बनाने के लिए की गई है। बीजापुर जिले में पिछले एक वर्ष में इस तरह के 8 सुरक्षा कैम्प स्थापित किए जा चुके हैं, जिनमें से 7 दक्षिण बस्तर और 1 पश्चिम बस्तर में हैं। इन प्रयासों के तहत, क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों पर नियंत्रण पाने और स्थानीय लोगों को बेहतर सुरक्षा माहौल प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है।  पुजारीकांकेर में कैम्प स्थापित होने से ग्रामीणों में न केवल उत्साह है, बल्कि सुरक्षा का माहौल भी बना है। ग्रामीणों को अब सरकार की ‘‘नियद नेल्ला नार’’ योजना के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पुल-पुलिया, मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी और अन्य बुनियादी सुविधाओं का लाभ प्राथमिकता से मिलेगा।  नवीन कैम्प के माध्यम से आस-पास के पांच गांवों में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को लागू करने में तेजी लाई जाएगी। इसके अलावा, जन समस्या निवारण शिविरों के माध्यम से ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। 

इस महत्वपूर्ण पहल में बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक  सुंदरराज पी., केरिपु सेक्टर रायपुर के आईजी  राकेश अग्रवाल, पुलिस उप महानिरीक्षक  कमलोचन कश्यप, सीआरपीएफ रेंज बीजापुर के डीआईजी  देवेंद्र सिंह नेगी, बीजापुर एसपी डॉ. जितेंद्र कुमार यादव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। 

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!