जगदलपुर: बस्तर के कटेकल्याण इलाके से उभरते तेज गेंदबाज रुद्र देहारी ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। 17 वर्षीय रुद्र का चयन प्रतिष्ठित वीनू मांकड़ ट्रॉफी के लिए हुआ है, और वे इस प्रतियोगिता में चयनित होने वाले बस्तर के पहले क्रिकेटर बन गए हैं।
रुद्र की गेंदबाजी रफ्तार ने सभी का ध्यान आकर्षित किया है, वे 135 किमी प्रतिघंटे की गति से गेंदबाजी करने में सक्षम हैं, जो उनके युवा उम्र में ही उन्हें एक खतरनाक गेंदबाज बना देता है। उनकी इस असाधारण प्रतिभा ने न केवल बस्तर, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ में उन्हें चर्चा का केंद्र बना दिया है।
छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग (CPL) में अपने प्रदर्शन से उन्होंने पहले ही काफी प्रशंसा अर्जित की है, जहां उनकी रफ्तार और नियंत्रण ने उन्हें एक प्रमुख गेंदबाज के रूप में स्थापित किया। उनके साथियों ने उनके लुक्स और गेंदबाजी एक्शन को देखकर उन्हें अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा की कॉपी कहना शुरू कर दिया है।
रुद्र का यह चयन बस्तर के खेल प्रेमियों के लिए गर्व का विषय है। नक्सल प्रभावित क्षेत्र से आकर राष्ट्रीय प्रतियोगिता तक पहुंचना न केवल उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है, बल्कि इस क्षेत्र के युवाओं के लिए एक प्रेरणा भी है।