{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":[],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"effects":1,"transform":1},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}

बीजापुर: बीजापुर जिले से एक बार फिर नक्सली हिंसा की खौफनाक घटना सामने आई है। नैमेड थाना क्षेत्र में कडेर के पूर्व सरपंच सुखराम अवलम की नक्सलियों ने निर्मम हत्या कर दी। 

मिली जानकारी के अनुसार, बीते दिन नक्सलियों ने सुखराम अवलम को मुर्गा बाजार से अपहरण कर लिया था। इसके बाद उनकी हत्या कर दी गई। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। 

गौरतलब है कि एक ही दिन में यह नक्सलियों द्वारा की गई दूसरी हत्या है। इससे पहले एक और पूर्व सरपंच की हत्या कर दी गई थी। नक्सली लगातार ग्रामीण नेताओं और जनप्रतिनिधियों को निशाना बना रहे हैं। नैमेड थाना क्षेत्र में लगातार हो रही इन घटनाओं ने पुलिस और सुरक्षा बलों के लिए चुनौती खड़ी कर दी है। स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। 

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!