कोरबा। बालको से निकला एल्युमिनियम गंतव्य पर नहीं पहुंचा। एक करोड़ 80 लाख रुपए का एल्युमिनियम रास्ते से गायब हो जाने के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई।

जानकारी के अनुसार बनी सिंह ईस्ट इंडिया ट्रांसपोर्ट एजेन्सी रायपुर में मैनेजर के पद पर काम करता है। बताया कि  ट्रक नंबर जी जे 12 बीएक्स 9094 के ड्रायवर जीत पटेल के द्वारा 29.280 एमटी एल्युमिनियम ट्रक में लोड कर जिसका कीमत 899174 रूपये एवं  22 अप्रैल 2024 को ट्रक जीजे 17 XX 0542 के ड्रायवर अरविंद के द्वारा ट्रक में 29.334 एमटी एल्युमिनियम जिसका कीमत 9008325/- रूपये को बालको प्लांट से एल्युमिनियम लोड कर ईस्टर लाईट पावर ट्रांसमिसन लिमिटेड सिलवासा गुजरात में एल्युमिनियम को खाली करने के लिए निकले है, जो आज तक वहां नहीं पहुंचे हैं। कम्पनी के लोगों को ऐसा पता चला कि उक्त दोनों ट्रकों के ड्रायवर जीत पटेल एवं अरविंद के द्वारा अपराधिक विश्वासघात करते हुए ट्रकों में लोड एल्युमिनियम को बालको प्लांट से ले जाकर सिलवासा डिलवरी करना था वहां न ले जाकर कंपनी के साथ विश्वासघात करते हुए अन्यत्र स्थान पर ले जाकर सदोष लाभ अर्जीत करने बिक्री कर दिया गया है। जिसके रिपोर्ट  पर  अपराध दर्ज कर जांच में लिया गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!