जांजगीर-चांपा: जांजगीर-चांपा के मुलमुला थाना क्षेत्र में एक छात्र की करंट लगने से मौत हो गई। 12वीं का छात्र मनीष अपने कपड़े पर प्रेस कर रहा था, इसी दौरान वो करंट की चपेट में आ गया। घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार, मुलमुला थाना क्षेत्र के पकरिया झूलन का रहने वाला 18 वर्षीय मनीष केवट सुबह स्कूल जाने की तैयारी कर रहा था। इसी दौरान वो अपने स्कूल ड्रेस में प्रेस करने लगा, लेकिन उसे करंट लग गया। इससे वे अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ा। जैसे ही घरवालों की नजर उस पर पड़ी, वे तुरंत उसे लेकर गंभीर हालत में पामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने मनीष को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद घटना की सूचना परिवार ने पामगढ़ पुलिस को दी।
मनीष केवट स्थानीय निजी स्कूल में क्लास 12वीं का छात्र था। मनीष शुरू से ही पढ़ने-लिखने में मेघावी था। उसका स्वभाव भी काफी अच्छा था, इसलिए उसकी मौत से पूरा गांव स्तब्ध है।