बिलासपुर। हिर्री क्षेत्र में गो-तस्करी का मामला सामने आया है। इसकी सूचना पर गो-सेवकों ने मवेशियों को बूचड़खाने लेकर जा रहे 14 लोगों को रोककर पुलिस को बुलाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने करीब 250 मवेशियों को जब्त कर लिया है। पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर कार्रवाई की जा रही है। हिर्री क्षेत्र में बड़े पैमाने पर गो-तस्करी की सूचना पर गो-सेवकों की एक टीम ने बुटेना नहर के पास जाकर करीब 14 लोगों को रोक लिया। सभी मवेशी लेकर जा रहे थे। पूछताछ में सभी घबराने लगे। गो-सेवकों ने इसकी सूचना हिर्री पुलिस को दी।

इस पर पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने 250 मवेशियों को जब्त कर पकड़े गए लोगों से पूछताछ की। इसमें कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इस पर पुलिस की टीम पकड़े गए लोगों को लेकर थाने आ गई। यहां पर सभी से पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही पकड़े गए लोगों के स्वजन को घटना की जानकारी दी गई है। इससे पकड़े गए लोगों के संबंध में जानकारी मिल सकेगी। पुलिस की टीम देर रात तक मामले में कार्रवाई में जुटी रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!